जगराओं में शहीद करतार सिंह सराभा का जन्म दिवस मनाया गया

News Publisher  

जगराओं/पंजाब, दविन्दर जैन: जगराओं में मलक रोड पर सुंदर नगर में सी पी आई एम पार्टी के दफ्तर में शहीद करतार सिंह सराभा का जन्म दिवस मनाया गया इस मौके पर सीपीआईएम पार्टी के सूबा सकतर सुखविंदर सिंह सेखों भी मौजूद रहे उन्होंने अपनी पार्टी के वर्करों के साथ बातचीत के दौरान उनको शहीद करतार सिंह सराभा के नक्शे कदम पर चलने की प्रेरणा देते हुए उनमें जोश भरा और साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों को भी उनकी गलत नीतियों के लिए खरी-खरी सुनाते हुए देश हित में कार्य करने की बात कही इस समय उनके सभी पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस समय गुरदीप सिंह ने भी अपनी पार्टी कार्यकर्तों के साथ मिल करतार सिंह सराभा जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और आये गए सभी कार्यकर्तों का धन्यबाद भी किया और सभी ने मिल अपनी पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाये इस समय स्थानीय कार्यकर्तों के साथ साथ आस पास के इलाके में से भी पार्टी कार्यकर्ता आये हुए थे।सभी ने सेखो साहिब के भाषण को सुन करतार सिंह सराभा जी के नक़्शे कदमो पर चलने की कसम खायी।

जन्म दिवस मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *