शहीद करतार सिंह सराभा जी को उनके पैतृक घर जा पुष्प अर्पित किये गये

News Publisher  

जगराओं/पंजाब, दविन्दर जैन: स्थानीय भारतीय जनता पार्टी ज़िला जगराओं के ज़िला अध्यक्ष गौरव खुल्लर की अगुवाई में शहीद करतार सिंह सराभा जी को उनके 124वें उनके पैतृक घर जा के उनके जन्मदिवस पर नमन एवं पुष्प अर्पित किये गये। इस मौक़े उनके साथ ज़िला महामंत्री प्रदीप जैन, लीगल सेल के संयोजक विवेक भारद्वाज, लखविंदर कौर, इंदरजीत सिंह, सुशील जैन ने भी शहीद सराभा जी को नमन किया। ज़िला अध्यक्ष गौरव खुल्लर एवं ज़िला महामंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि शहीद करतार सिंह सराभा ने मात्र 19 वर्ष की आयु में देश की आज़ादी के लिये अपना बलिदान दिया और आज इन शूरवीरों के बलिदान के कारण ही हम आज़ादी का आनंद मान रहें हैं । आज नौजवानों को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपनी जवानी को नशे में ना गवाँ कर देश सेवा में लगाना चाहिए ताकि जो सपना आज़ादी के क्रांतिकारियों ने देखा वो पूरा हो सके। इस मौक़े स्थानीय लोगों ने उनसे माँग की कि 70 वर्षों से इस भारत माता के सपूत को शहीद का दर्जा नहीं मिला तो खुल्लर ने उनको विश्वास दिलाते हुए कहा कि वो प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा जी से इस बारे में बात करके ये मामला केंद्रीय सरकार तक पहुँचायेंगे।

पुष्प अर्पित किये गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *