जगराओं/पंजाब, दविन्दर जैन : राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नढ्ढा जी एवं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा जी के निर्देशानुसार आज स्थानीय भाजपा ज़िला जगराओं में ज़िला अध्यक्ष गौरव खुल्लर की अगुवाई में कोरोना वारियर्स पुलिस अधिकारी सदर थाना मुखी निशान सिंह व उनकी टीम को को सम्मानित किया गया। ज़िलाध्यक्ष खुल्लर ने कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर पूरा देश कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में एकजुट हो हुआ है देश के सभी नागरिक पूरी ईमानदारी से अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं । इस संकट के क्षण में ये सभी अधिकारी मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए इस लड़ाई की अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। आपके साहस निस्वार्थ सेवा और दृढ़ निश्चय ने ही भारत को इस विषम परिस्थिति में सही रास्ते पर रखा हुआ है। अपनी चिंता न करते हुए जहाँ पर डॉक्टर, नर्स, पेरामेडिक, सफ़ाईकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे है बही पुलिसकर्मी इस युद्ध जैसी परिस्थितियों में आपकी कर्तव्यनिष्ठा प्रेरणादायी है। हम इस योगदान, साहस और सेवा के लिये हृदय से आपका अभिनंदन करते हैं। आपकी कर्तव्य परायणता और निष्ठा के समक्ष हम नतमस्तक हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपकी निस्वार्थ सेवा के कारण भारत बहुत जल्द कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में विजयी होगा। ऐसा भाजपा के जिला प्रधान गौरव खुल्लर ने कहा और सदर थाना मुखी निशान सिंह के साथ उनकी टीम को बी सन्मानित किया।जिसमे थानेदार शरणजीत सिंह, थानेदार राजकुमार, थानेदार पुष्पिंदर, सुखदेव सिंह भी साथ थे। इन सब को माला डाल और सिरोपा भेट कर इनका सन्मान किया गया और पुलिस की अच्छी ड्यूटी के लिए सभ को सलूट बी किया गया। इस मौक़े पूर्व काउन्सिलर हनी गोयल ने घर में निर्मित फ़ेस मास्क भी पुलिस को वितरित किए। इस मौक़े पर ज़िला महामंत्री संचित गर्ग, जगदीश ओहरी, रंजीव गोयल, दर्शन शम्मी, काउन्सिलर अंकुश धीर, जॉनसन मसीह, विवेक भारद्वाज, कृष्ण कुमार, सर्जीवन बांसल, मनीष जैन, अमन निझावन आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सदर थाना मुखी व उनकी टीम का जगराओं भाजपा द्वारा सन्मान किया गया
News Publisher