मुंबई/दीपक कुमार बसवाला: कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार हर इंसान को इस वायरस को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए मास्क लगाना जरूरी है। राजस्थान सरकार और कोटा प्रशासन ने भी मास्क की कालाबाजारी रोकने के लिए और कीमतों के बढ़ते रवैया को देखकर नॉर्मल सर्जिकल मास्क की कीमत 10 रुपये रखी है। सरकार ने मेडिकल शॉप को अनुमति भी जनता की भलाई के लिए दी है। लेकिन मेडिकल शॉप वालो ने इसका काला धंधा और कालाबाजारी का जरिया बना रखा है। जो मास्क 10 रुपये का आता है उसके 50 रुपये ले रहे है यही अनिवार्य सेवा के लोग। आज मेरे डॉ. निधि प्रजापति के द्वारा बाजार से मास्क और
दवाई लेने गई ऐसे में भीमगंज मंडी थाने से मात्र 160 मीटर की दूरी पर सनफ्लॉवर रेस्टॉरेंट के सामने स्थित मेडिकल शॉप ने मास्क 50/- का दिया है दूसरी दुकानें बंद होने के कारण मेरी मजबूरी थी कि खरीदना पड़ा। बिल मंगा तो बोलिये मास्क मत लीजिये वैसे ही बाजार में मास्क नहीं है आपको चाहिए तो लो वरना रहने दो। ऐसे में सरकार और प्रशासन को चाहिए कि प्रत्येक दुकान का औचक निरीक्षण करें और अन्तर पाए जाने पर इन दुकानों का लाइसेंस बंद कर देना चाहिए।
10 रूपए का मास्क 50 में बेच रहें है दुकानदार
News Publisher