पूर्व विद्यार्थी स्नेह मिलन एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया

News Publisher  

बाड़मेर/राजस्थान, भारत : मेहनत किए जाओ सफलता अपने आप मिलेगी जिससे आप बुलंदियों पर पहुंच सकते हैं। डॉक्टर कमलेश चौधरी
असाडा कस्बे मे मेहता भीखचंद चम्पालाल भंसाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय असाडा में पूर्वा विद्यार्थी स्नेह मिलन एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भुराराम चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया विद्यालय में भामाशाह व पूर्व विद्यार्थियों का बहु मान स्वागत किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छगनलाल राठौर ने बताया कि जिस तरह विद्यालय के पूर्व छात्रों ने लगन के साथ पढ़ाई की वह आज ऊंची मंजिल पर पहुंच गए हैं इसी तरह आप भी कड़ी मेहनत व लगन से शिक्षा पर जोर दोगे तो आप भी एक दिन बड़ी ऊंची मंजिल तक पहुंच जाओगे इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉक्टर कमलेश चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते हुए सफलता प्राप्त करें और विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करने की बात कही इस अवसर पर डॉक्टर पूराराम चौधरी सहायक आचार्य भौतिक राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने कहा कि मैं इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर शिक्षकों की मेहनत व मेरी लगन के कारण आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं अगर आप भी शिक्षा में कड़ी मेहनत करें तो आप भी अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं इस अवसर पर विद्यालय के 12वीं क्लास के छात्र व छात्राओं को विदाई दी गई कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया तथा विद्यालय में अभिभावकों का भी बहु मान स्वागत किया गया इस अवसर पर ग्राम के सरपंच लाल कवर, डॉ महेश चौधरी, पारसमल जवेरी लाल भंसाली, ईश्वर सिंह महेचा, रामद्वारा असाडा के जुगती राम जी महाराज, मोहन पुरी गोस्वामी, रणवीर सिंह महेचा, जोग सिंह महेचा, घमंडी राम सोनी, गडुका राम देवासी, कई ग्रामीण उपस्थित थे विद्यालय के समस्त स्टॉप गण उपस्थित थे विद्यालय के प्रधानाचार्य भुराराम चौधरी द्वारा बाहर से आए पूर्व विद्यार्थियों, भामाशाह, व अभिभावकों, का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *