नवनियुक्त हुए नौवजवानो का सम्मान समारोह एवं राष्ट्रिय हास्य कवि सम्मेलन का कार्यक्रम मेघाणीनगर अमदाबाद

News Publisher  

अमदाबाद/गुजरात, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय: दिनांक 14-12-2019 शनिवार की शाम अखण्ड सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट, जॉय एज्यूकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट, पहल फाउंडेशन, एवं राजेन्द्र, एज्युकेशन ट्रस्ट, के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे हिम्मतनगर आर्मी भर्ती (मिलीटरी) मेले में उत्तीर्ण जवानों का सम्मान समारोह करीबन 70 लोगो का सम्मान किया गया मोमेन्टो देकर (60 लडके एवं 10 जितनी लडकियो) का सम्मान हुआ।
जिसमे मुख्य अथिती कैप्टन एण्के त्यागी जीए श्री सागर पिलुचिया(आस. म्यनि. कमिश्सनर अमदाबाद) श्री सुनिल विजयवर्गिय(आसि. डायरेक्टर रोजगार कचहरी गुजरात) उपस्थित रहकर नौजवानो का होसला बुलंद किए अपने शब्दो के द्वारा यह कार्यक्रम मे जानेमाने कवी हरिबहादुरसिहं ‘‘हर्ष’’ (विररस प्रतापगढ उत्तरप्रदेश), कु. कुसुम सोनी अमदाबाद, गिरीस ठाकुर (गीतकार अमदाबाद), विजय तिवारी (गजलकार अमदाबाद) जगदिश गुर्जर (पैरोडी हास्य मध्यप्रदेश) प्रदिप जोशी(मध्यप्रदेश) एवं मन कुमार (मंच संचालक) ने श्रोताओ को खुब हसाया अपने कविता के माध्यम से यह कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए राजनितिक दलो के लोग उपस्थित रहकर नौजवानो का उत्साह बढाया जिसमे 1000 से ज्याता जन्ता के बिच यह आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक, हरीराम यादव, अजय यादव, राजेन्द्र टांक, एन. पान्डेय (बाबा), गोविदं भदौरिया, अमन गुप्ता, अमर यादव , हरिश शेखावत, सुमित्रानंदन पाण्डेय, दीपक तिवारी, हरिओम तिवारी इत्यादि लोगो ने यह कार्यक्रम को किया.

संगठनो का यह मकसद है की अधिक से अधिक लडके लडकिया देश की सेवा करने के लिए फौज मे अपना सेवा करके योगदान दे जिससे देश की सेवा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *