भजन संध्या एवं पदभार समारोह का आयोजन उत्तर भारतीय विकाष परिषद के द्वारा बापुनगर अमदाबाद मे

News Publisher  

अमदाबाद/गुजरात, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय: दिनांक 15-12-2019 रविवार के दिन उत्तर भारतीय विकास परिषद’ द्वारा आयोजित भव्य भजन संध्या एवं द्वारा आयोजित भव्य भजन संध्या एवं. पदभार. समारोह का कार्यक्रम का आयोजन सरसपुर/बापूनगर विस्तार में किया गया जिसमे अमदाबाद के अंदर ब्लाक अनुसार, विधानसभा अनुसार एवं शहर मंत्रि का पद दिया गया उत्तर भारतिय विकाष परिषद संगठन एकता का प्रतीक है. संस्था के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्यामसिहं ठाकुर का कहना है संगठन मे हम मिलजुल कर काम कर रहे है इस संगठन मे उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, छत्तिसगढ, राजस्थान इत्यादी राज्य के लोग अमदाबाद के अंदर इस संगठन से जुडे हुए है।
और आज संगठन मे करीबन 50000 उत्तर भारतिय जुड चुके, संगठन अनाथ बच्चो को स्कोलरशिप का लाभ देती है
संगठन, मै नही हम एवं अपना नारा भाईचारा की विचार धार से चलती है, भजन संध्या के प्रख्यात मशहुर गायक आशिष शर्मा ने देवी गीत गाकर आए हुए सभी श्रोताओ को भजनगित गाकर आनंदित कीया संगठन मे उपस्थित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे श्यामसिहं ठाकुर, महेशसिहं कुशवाह, डा. त्रिभुवनसिहं, मनोज पाण्डेय, मनोज तिवारी, दीपक दुबे, राजनसिहं विजय सेगंर, सुदामा यादव, अजय यादव, हरिराम यादव, अजय भदौरिया, गोविदं भदौरिया, मुनिमसिहं भदौरिया, शतेन्द्र गोस्वामी, अमीत राजपुत, ममत जैसवाल, एकता पाण्डेय, स्नेहा क्षत्रिय, सरला राठौर(वकील), अर्चना तोमर, अमन गुप्ता, अमरनाथ यादव, मुकेश राजपुत, छोटुयादव, हर्षद बघेल, अर्जुन परिहार, शुभयवम राठौर, रामप्रवेश सिहं, सत्येन्द्र राजपुत, विनय मिश्रा, विरेन्द्रसिहं राजपुत जैसे सैकडो पदाधिकारियो ने सपथ लेकर संगठन को संगठन के विचारधारा से आगे बढाएन्गे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *