केजरीवाल बोले, आड-इवन की अवधि बढ़ाने पर फैसला सोमवार को

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ऑड.ईवन योजना की अवधि बढ़ाए जाने पर अंतिम फैसला सोमवार को किया जाएगा। यह योजना 4 नवंबर से शुरू की गई थी और आज इसका आखिरी दिन है।

उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि लोगों को अनावश्यक असुविधा हो। आगामी 2-3 दिन में वायु गुणवत्ता सुधरने की उम्मीद है। सम विषम योजना की अवधि बढ़ाए जाने पर अंतिम फैसला सोमवार को किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘लोगों ने योजना के क्रियान्वयन में काफी सहयोग किया। हर रोज 250 से 300 चालान काटे गए। जनसंख्या के लिहाज से यह संख्या बहुत कम है।’

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 466 पर गंभीर श्रेणी में रहा और दिल्ली में लगातार चौथे दिन जहरीली धुंध की चादर छाई रही जिसके कारण लोग गला खराब होने, आंखों में खुजली होने, सांस लेने में समस्या होने और सूखी खांसी जैसी परेशानियों से जूझते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *