बीजेपी शिव सेना में सीटों को लेकर रार, अलग-अलग लड़ सकते हैं चुनाव

News Publisher  

मुंबई/नगर संवाददाता  : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा व शिवसेना का राहें जुदा.जुदा हो सकती हैं। अब इस तरह की आ रहीं खबरों से लगता है कि भाजपा और शिवसेना आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलग.अलग मैदान में उतर सकती हैं, हालांकि अभी उम्मीदें बरकरार हैं।

इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें। उद्धव ने याद दिलाया कि अमित शाह ने उनसे कहा था कि 50-50 के फॉर्मूले पर विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी नेताओं की बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन शिवसेना को कम सीटें देने की बात कही जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा दिया हुआ वचन पूरा करेगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मुझे नहीं, स्व. बालासाहेब ठाकरे को शब्द दिया था।
ठाकरे ने कहा कि गठबंधन होए इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। लेकिन गठबंधन बरकरार नहीं रह पाया तो हमें 288 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी अंतिम समय में गठबंधन टूट गया था और दोनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ी थीं, लेकिन चुनाव के बाद दोनों ने मिलकर सरकार बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *