शिमोगा/कर्नाटक, नगर संवाददाता : रविवार का दिन था और कर्नाटक के शिमोगा जिले के तीर्थहल्ली की पॉश कॉलोनी में देर रात एक परिवार चैन की नींद सोया हुआ था। बारिश हो रही थी और घर का पालतू कुत्ता घर की रखवाली कर रहा है, तभी अचानक एक तेंदुआ घर की दीवार फांदकर आ गया और पालतू कुत्ते अपने मुंह में दबाकर साथ ले गया। पूरी घटना घर में लगे सीसी कैमरे में कैद हुई।
तीर्थहल्ली की पॉश कॉलोनी में आधी रात को एक तेंदुआ आ गया। वह काफी देर तक दीवार पर चढ़कर बैठा रहा और अपना शिकार ढूंढता रहा। आंगन में कार भी खड़ी थी, जहां कुत्ता घर की रखवाली कर रहा था। तेंदुए ने इस कुत्ते का शिकार किया। इसके बाद आराम से उसे मुंह में दबाकर दीवार फांदकर चला गया।
यह चर्चा का विषय है कि आखिर रहवासी बस्ती में तेंदुआ आया कहां से। घर के लोगों को अपने पालतू कुत्ते को खोने का गम जरूर है लेकिन वे उसका धन्यवाद भी अदा कर रहे हैं जिसने कि अपनी जान गंवाकर भी घर वालों की रक्षा की।