अम्बाला/हरियाणा, गुरप्रीत सिंह मुल्तानी : वाल्मीकि अम्बेडकर आंदोलन अंतर्गत आदि धर्म समाज (आधस) भारत की एक विशेष बैठक का आयोजन आधस के कार्यकारणी सदस्य वीर जरनैल सिंह गांव बराड़ा के निवास स्थान पर की गई। अध्यक्षता वीर विक्रांत बराड़ा द्वारा की गई। आंदोलन के सचिव वीर नरेश घारू ने विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि आने वाली 20 सितम्बर दिन शुक्रवार को सुबह 7ः04 पर आदिकवि त्रिकालदर्शी भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में भगवान वाल्मीकि मंदिर बराड़ा में 24 दिन के लिए पावन अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित कि जाएगी जोकि 24 दिनों तक निरन्तर प्रज्जवलित रहेगी। उन्होंने बताया 20 सितम्बर से ही 24 दिनों तक निरन्तर हर सुबह भगवान वाल्मीकि जी की प्रभातफेरी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा निकालने को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसका निर्णय आगामी बैठक में लिया जाएगा। इस दौरान प्रधान आंदोलन वीर मन्नी सांद्र, वीर जरनैल गागट, वीर विक्रान्त बराड़ा, वीर राकेश सुहाना, वीर शिवा सांद्र, वीर विकास मचल, वीर भारत, वीर सगर बराड़, वीर मोनू ढिलोड, वीर चरंजिलाल, वीर नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।