आर्टिकल-370 : दो कश्मीरी लड़कियों की अधूरी प्रेम कहानी

News Publisher  

जम्मू कश्मीर/नगर संवाददाता : जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद अब कश्मीर में एक नई सुबह हुई है। मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद कश्मीर घाटी की लड़कियां अब एक नई आजादी महसूस कर रही है। राज्य में अनुच्छेद 370 के तहत कश्मीरी लड़कियों के शादी पर लगे बंधन और कानून खत्म होने के बाद घाटी के रामबन जिले की रहने वाली दो कश्मीरी बहनों ने अपनी पंसद से बिहार के सुपौल के रहने वाले दो भाईयों से

लव मैरिज कर ली।

बिहार के रहने वाले दो भाई परवेज और तबरेज पिछले तीन साल से रामबन में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे इस दौरान वह दो कश्मीरी सगी बहनों के संपर्क में आए और धीमे धीमे उनके बीच प्यार हो गया है।
पिछले तीन सालों से चल रही यह प्रेम की कहानी इस साल अगस्त में विवाद के बंधन में उस वक्त बंध गई जब मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने का फैसला किया।

दोनों कश्मीरी बहनों ने दोनों भाईयों से शादी कर ली और कश्मीर छोड़कर बिहार के सुपौल आकर रहने लगी। इस बीच कश्मीरी लड़कियों के पिता ने रामबन में अपनी बेटियों के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कश्मीर पुलिस की एक टीम पिछले दिनों रामबन पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सुपौल पुलिस के अधिकारी ने दोनों युवकों की कश्मीर पुलिस के द्धारा गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है।

वहीं दोनों लड़कियों ने युवकों को बेकसूर बताते हुए अपनी पंसद से युवकों से शादी की बात कही। लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से कश्मीर से सुपौल आई है और अब वह वापस कश्मीर वापस नहीं जाना चाहती है।

कश्मीर पुलिस की गिरफ्तारी के बाद दोनों युवकों ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उन्होंने कोई क्राइम नहीं किया है वह और उनकी पत्नी बालिग है और दोनों ने अपनी मनमर्जी से शादी की है। दूसरी ओर लड़कियों के पिता ने रामबन के स्थानीय थाने में दोनों युवकों पर अपने बेटियों के अपहरण का मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने पूरी कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *