हरियाणा/अंबाला, गुरप्रीत सिंह मुल्तानी : मॉड्रन एजूकेशन सीनियर स्केडरी स्कूल अधोया की दो छात्राओं ने 24 जिला स्तर पर प्रथम व दूसरा स्थान हांलिस किया है। प्रिंसिपल इंदू बाला ने बताया कि राजीव गांधी स्टेडियम अंबाला में मॉड्रन एजूकेशन सीनियर स्केडरी स्कूल की छात्रा चाहत पुत्री अजय कुमार निवासी थंबड़ ने हाई जंप व नीरज पुत्री हरदीप निवासी थंबड़ ने लॉग जंप में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अब स्टेट की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि दोनों छात्राएं एक ही गांव की है। जिन्होंने स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
मॉड्रन एजूकेशन सीनियर स्केडरी स्कूल अधोया की दो छात्राओं ने जिला स्तर पर प्रथम व दूसरा स्थान हांलिस किया
News Publisher