दिल्ली/नगर संवाददाता : नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे।
अरुण जेटली का जीवन परिचय
जेटली (66) को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त को एम्स लाया गया था। एम्स ने 10 अगस्त के बाद से जेटली के स्वास्थ्य पर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया था। जेटली ने खराब स्वास्थ्य के चलते 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था।
जेटली को सांस लेने में तकलीफ के बाद 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, संघ प्रमुख मोहन भागवत, बसपा नेता मायावती समेत कई अन्य दिग्गज नेता उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।