नरेश वैष्णव को किया सम्मानित

News Publisher  

राजस्थान/पाली, विजय वैष्णव : श्री नरेश वैष्णव पुत्र श्री राम दास बिरामी पूर्व अध्यक्ष रांकावत समाज बिरामी चौकी गोडवाड़ को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर उपखण्ड स्तर पर सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। श्री वैष्णव को यह सम्मान आगामी माह में जिम्बाबवे में आयोजित होने वाले टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन होने पर दिया गया। श्री नरेश पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। रांकावत समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री विजय वैष्णव सांडेराव ने जानकारी देकर बताया कि इनको उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किए जाने पर खेल प्रेमियों, पूरे गोडवाड़ व आसपास के क्षेत्र एवम रांकावत वैष्णव समाज में खुशी की लहर है व इन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

WhatsApp Image 2019-08-16 at 1.13.50 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *