हरियाणा/सोहना, पुनीत गोयल : आज 15 अगस्त (सवतंत्रता दिवस) के उपलक्ष में यहाँ सोहना में बने ताऊ देवीलाल खेल स्टेडीयम में तिरंगा को फहराकर 15 अगस्त मनाया गया। यहाँ सोहना में आज मैडम चिनार चहल (एस डि ऐम) सोहना ने ध्वजारोहण किया उसके बाद राष्ट्रीय गान गाया। फिर ज्योतिप्रज्वलित करके आगे का कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम में काफ़ी स्कूलों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। आयोजित कार्यक्रम में शिव पब्लिक स्कूल सोहना, आर बी एस एम स्कूल सोहना, डि वी एम स्कूल सोहना, राजकीय कन्या स्कूल सोहना, गवर्न्मंट बोएज स्कूल सोहना, आदि स्कूलों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दिखायी। कार्यक्रम को आगे संभोधित करते हुए चिनार चहल ने बताया की 15 अगस्त (सवतंत्रता दिवस रास्त्रिय एकता का प्रतीक है यह दिवस हमें हमारे वीर सैनिकों और क्रांतिकारियो द्वारा दिलायी गयी आज़ादी का अहसास दिलाता है और चहल ने रक्षाबंधन की शुभकमनाए भी दी और बताया कि यह त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक । कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियाँ बजाकर बच्चों का हौसलाअफ़जाहि किया। कार्यक्रम के दौरान अपनी योगिता दिखाने वाले बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया गया तथा सामाजिक कार्यकर्ता व कार्यक्रम के मंच संचालक श्री टेकचंद बंसल को भी मैडम चिनार चहल (एस डि ऐम) सोहना द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में दिनेश यादव(ए सी पी सोहना), अरविंद दाहिया;एस एच ओ सिटी थाना सोहना) नेहा सहरान (तहसीलदार सोहना), रमेश कुमार(नायव तहसीलदार सोहना), श्री ओमप्रकाश जांगड़ा जी, श्री भूप सिंह एडवोकेट, श्री तारा चंद गर्ग, श्री सतबीर जी, श्री कृष्ण मुखी (असम), सुभाष बंसल (प्रधान अग्रवाल सभा सोहना), बालकिश गोयल (पूर्व प्रधान किराना व्यापार मंडल सोहना), पंकज सिंगला (वाइस चेयरमेंन नगर परिषद सोहना) रवि सिंगला, टेकचंद बंसल जी, श्री राधेश्याम सक्सेना, पुनीत गोयल, यतिन गोयल (एडवोकेट), आदि लोग मौजूद थे।
लाखों नौजवानो की कुरबानियो की बदौलत देश को मिली आज़ादी :- चिनार चहल
News Publisher