कर्नाटका/नगर संवददाता : मेंगलूरु। कर्नाटक के मेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाले हादसे में बच्चों से भरी एक स्कूल बस पर अचानक एक पेड़ गिर पड़ा। हादसे में बस में सवार सभी बच्चे बाल.बाल बच गए।
बस में 17 बच्चे सवार थें। बस पर पेड़ गिरते ही जोरदार आवाज आई और बस में सवार बच्चे घबरा गए। उन्हें तुरंत बस से बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि बाढ़ प्रभावित जिलों और जलाशयों में धीरे-धीरे जलस्तर घटने से स्थिति में सुधार हो रहा है।