हरियाणा/अम्बाला, जयबीर राणा थंबड : कस्बा बराड़ा के गांव थंबड में अजय राणा (डी एस पी हरियाणा पुलिस) के फार्म हाउस अजय राणा के फार्म हाउस पर हर प्रकार के फलों के पौधे है जिसमे अमरूद आम की हर प्रकार की वेरायटी चीकू, आलूबुखारा, नासपाती, बबुगोसा आदि लगे हुए हैं बाग लगायो अभियान के तहत एक सैमिनार का आयोजन उद्यान विभाग अंबाला द्वारा किया गया। जिसका मकसद बागवानी जागरूकता लाने के लिए है। आसपास के गांवों के किसानों ने इसमें हिस्सा लिया। इस बाग लगायो अभियान की अध्यक्षता भारत भूषण उपमंडल अधिकारी बराड़ा द्वारा की गई। जिले में बागवानी के फसलों का एक क्षेत्र में बढ़ोतरी करना पहले बाग नॉर्मल तरह के उगाए जाते थे। अब बाग लगाने के लिए नई नई तकनीकी और संघन बाग किसानों द्वारा लगाए जा रहे हैं। जिसे बढ़िया गुणवत्ता के फलों का उत्पादन ले सकते हैं। किसान जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए उपमंडल अधिकारी बराड़ा ने बताया कि उद्यान विभाग के सब्जी और बाग ही आज किसान की दोगुनी आमदनी करते हैं। डॉ अजेश कुमार जिला उद्यान अधिकारी अंबाला ने किसानों को आह्वान किया कि वह फल व सब्जियों में कम से कम कीटनाशकों का प्रयोग करें। कीटों की रोकथाम के लिए कीटों का पहचानना बहुत जरूरी है और नीम आधारित इनपुट का इस्तेमाल किया जा सकता है। अमरूद के ऊपर सोनेट्रैप का उपयोग करने से अनुरोध में कीट नहीं लगेगा। जिला बागवानी अधिकारी ने किसानों को बताया कि संघन बाग लगाए और उसकी नई तकनीकों से देखरेख करें, जिससे आपका भाग ज्यादा से ज्यादा फल देगा। राजेंद्र सिंह जे.आई कृषि व किसान कल्याण विभाग अंबाला ने उनके विभाग द्वारा दी जा रही मशीनों पर अनुदान के बारे में विस्तार से बताया। डॉ धीरेंद्र सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र तेपला द्वारा किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ दिनेश कुमार जिला बागवानी सलाहकार अंबाला ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत जो स्कीम चलाई जा रही हैं उसके बारे में विस्तार से बताया और इसी प्रकार मशरूम जैसे खेती करके ज्यादा फायदा उठा सकते हैं। आशा रानी डीपीसी ने स्फैक स्कीम के तहत बनाए जा रहे एफपीओ के बारे में विस्तार से बताया। जिला उद्यान अधिकारी ने सैमिनार में आए किसानों का विभाग से आए हुए अधिकारियों को भाग लेने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर दरब सिंह, कंवर सिंह, प्रताप सिंह, बजिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, परविंदर राणा, काला राणा, संजीव कुमार, राज मोहन राणा, राजवीर सिंह व सेमपाल सिंह नंबरदार आदि गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
उद्यान विभाग अंबाला द्वारा गांव थंबड में ष्बाग लगायो अभियानष् के तहत सैमिनार का आयोजन
News Publisher