हरियाण/सोहना, पुनीत गोयल : सोहना अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान सेठ विजय अग्रवाल की माने तो मनहोर सरकार इस साल भी महिलाओं को रक्षा-बंधन के त्योहार पर 36 घंटे मुफ़्त बस सेवा का एलान किया हे। अग्रवाल ने बताया की रक्षा बंधन का अपना अलग एक विशिष्ट स्थान है। हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बाँध के रक्षा की कामना करती हे यह त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक हैं। यह त्योहार भाई.बहन के रिश्ते व उनके प्यार को बयां करता है। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए बस में सफ़र करने के लिए 36 घंटो तक निशुल्क सेवा देने का ऐलान किया है। इससे माता बहनो को आने जाने के लिए किसी भी हरियाणा रोडवेज की बस में कोई टिकट लेने की आवश्यकता नहि है। मुफ़्त सफ़र करने की सेवा 14 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 15 अगस्त की रात 12 बजे तक मान्य रहेगी। इस 36 घंटे की मुफ़्त सेवा में 15 साल तक के बच्चों का भी टिकट नहि लगेगा। इतना ही नहि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बस स्टैंड जेसी जगहों पर पुलिस की डूटी लगा दी गयी हे।
मनहोर सरकार मे हर साल की भाती इस साल भी महिलाओं को मिलेंगी 36 घंटे फ़्री बस सेवा विजय अग्रवाल
News Publisher