बसपा पार्टी के क़द्दावर नेता चौधरी जावेद अहमद ने दी ईद की शुबकामनाए

News Publisher  

हरियाणा/सोहना, पुनीत गोयल : आज ईद के त्योंहार पे यहाँ सोहना के बसपा के क़द्दावर नेता चो जावेद अहमद जी ने अपने निवास स्थान पर ईद का त्योंहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया यहाँ पर चो जावेद अहमद ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और मिठाइयाँ बाँटीऔर बताया की सबको एक साथ मिलजुलकर सभी त्योहार मनाने चाहिए इस मौक़े पर उनके निवास स्थान पर करतार, अजय सिंगला, चो अनीब अहमद, आमिर खान, आसिम खान, ज़ाकिर खान, ज़ाबिर हुसेन, जसरत पहलवानआदि लोग मौजूद रहे। जिन्होंने आपस में गले मिलकर मनाई। अहमद ने बताया की इस बार विधानसभा के चुनाव को लेकर उन्होंने अपनी कमर कस ली है और बताया की उनकी सोहना तावड़ू विधानसभा के चुनाव की टिकट 6 महीने पहले ही बसपा पार्टी ने कन्फ़र्म कर दी थी अहमद ने बताया की यह चुनाव उनके लिए कोई नया नहि है इस्सेव पहले भी वो 2 बार सोहना तावड़ू विधासभा से चुनाव लड़ चुके है हल्के की जनता का अहमद के प्रति बहुत प्रेम है। अहमद ने भाजपा पे कटाक्ष करते हुए बताया की इस बार विधानसभा में नहि होंगी भाजपा की 40 पार और बताया की भाजपा के प्रति जनता में काफ़ी रोष है भाजपा के वादे सिर्फ़ बातों मेन सिमट कर रह गये है भाजपा सरकार ने अपने वादों के मुताबिक़ नहि किए हल्के मे विकास कार्य। अहमद ने यह भी कहा अगर सोहना तावड़ू हल्के की जनता। ने उनको सेवा करने का मौक़ा दिया तो वो अपने ज़िम्मेदारी बाख़ूबियत निभयंगे और जनता की समस्याओं के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलेंगे और उनका निवारण भी करेंगे।

WhatsApp Image 2019-08-12 at 2.45.33 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *