दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। इस बीच भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले 4 ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया गया है।
खबरों के अनुसार इन ट्विटर अकाउंट्स से भारत विरोधी प्रोपेगंडा फैलाया जा रहा था। सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद ही अकाउंट्स को सस्पेंड करने का फैसला किया गया है।
खबरों के मुताबिक जिन ट्विटर अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई थी वे कथित रूप से जम्मू कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ गलत और आधारहीन प्रचार फैला रहे थे।