कर्नाटक में आज बहुमत साबित करेगी भाजपा सरकार

News Publisher  

कर्नाटक/बेंगलुरू,नगर संवददाता : बेंगलुरू। कर्नाटक में बीजेपी को सोमवार को सदन में बहुमत हासिल करना है। मुख्यमंत्री एदियुरप्पा ने कहा कि सोमवार को सौ फीसदी मैं बहुमत साबित कर दूंगा।

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने रविवार को 14 और बागी विधायकों को दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिया। इस कार्रवाई से विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी संख्या घटकर 104 रह गई है और इससे हाल में बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए सोमवार को विश्वासमत हासिल करना आसान हो गया है।

फिलहाल अध्यक्ष को छोड़कर 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में अब संख्या बल 207 रह गया है। मत-विभाजन की स्थिति में सत्ता पक्ष और विपक्ष को बराबर वोट मिलने पर अध्यक्ष वोट करते हैं।
बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 104 है। बीजेपी के पास एक निर्दलीय के समर्थन के साथ ही 106 सदस्य हैं। कांग्रेस के 66 (नामित समेत) जद (एस) के पास 34, बसपा के एक विधायक हैं। 14 माह पुरानी कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार विश्वास मत खोने के बाद मंगलवार को गिर गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *