एक माह पहले बनी गली सीवरेज डालने के लिए दोबारा उखाड़ी गयी चेयरमेन नगरपालिका के खुद के वार्ड की है गली बराड़ा,

News Publisher  

हरियाणा/अम्बाला, जयबीर राणा थंबड़ : कस्बा बराड़ा के वार्ड नंबर 12 जो नगरपालिका के चेयरमैन रमा खेत्रपाल का खुद का वार्ड है जिसमे नई गली के निर्माण करने के बाद भी सीवरेज डालना भूल गए वैसे तो ऐसा बराड़ा के सभी वार्डो एवं सड़को के हालात ऐसे ही सड़को को बनाया जाता है उखाड़ा जाता है कभी सीवरेज के नाम पर तो कभी नाला निर्माण के नाम पर गलियों व सड़को को उखाड़ा जा रहा है लक्कड़ मंडी वाली गली में एक माह पहले नई गली का निर्माण किया गया था। उसके बाद प्रशासन जागा कि इसमें तो सीवरेज ही नहीं डाला गया और दोबारा से फिर से गली को उखाड़ दिया गया। क्या यह प्रशासन द्वारा जनता और सरकार के पैसों के साथ खिलवाड़
किया जा रहा है। गली बनाते समय सिवरेज क्यों नही डाला गया उस समय क्या वार्ड के पार्षद या नगर निगम के अधिकारी खुम्बकर्णी नींद में थे जो अब जग गए हैं जनता के पैसे का दूरउपयोग हो रहा है बराड़ा के मेन बाजार की नव निर्माण सड़क अभी कुछ समय पहले ही कई महीनों के बाद बनी थी मगर मौसम की पहली बरसात से ही जगह जगह से नई सकड़ जमीन में धस गई आम जन को फिर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
बराड़ा के प्रसासन पर ये बात सही बैठती हैं के
अक्सर सुनने में आता है डाक्टर ने आप्रेशन के दौरान शरीर में कैंची या कोई औज़ार छोड़ दिया…. तो फिर दोबारा आप्रेशन करना पड़ा यहाँ तो नित्य अभ्यास चल रहा है बराड़ा रूपी मरीज पर….. ज्यों.ज्यों दवा हुई मर्ज और बढ़ता गया…

जब गली वासियों ने साइट इंचार्ज सुमित कुमार से पुछा कि यह गली एक माह पहले बनाई गई है इसको क्यों उखड़ा जा रहा है तो सुमित कुमार ने कहा कि इसमें तुम्हें क्या परेशानी है क्या फर्क पड़ता है। सही से जवाब भी नही दिया

WhatsApp Image 2019-07-29 at 1.13.15 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *