दरभंगा, संतोष कुमार : रेलवे की ओर से लोगों में राष्ट्र के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से ये झंडे लगवाए जा रहे हैं। इसी साल दरभंगा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में ही लोहट चीनी मिल से लाकर 100 साल पुरानी स्टीम इंजन की स्थापना की गई थी। दरभंगा जंक्शन उत्तर बिहार के महत्वपूर्ण जंक्शन में से एक है। एवं सर्वाधिक आय के कारण ए-1 का दर्जा प्राप्त है। भारतीय रेल ने देश के 75 सबसे व्यस्तम ए-1 स्टेशनों के परिसर में इस साल के अंत तक 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने का आदेश दिया था आज इसी क्रम मैं दरभंगा स्टेशन पर आयोजन किया गया था । झंडा तोलन सुकमा में मारे गये शहीद नरेश यादव की पत्नी गीता देवी के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि समस्तीपुर रेलमंडल के डी .आर. एम आर .के. जेन तथा स्थानीय नगर विधायक संजय सरावगी मौजूद थे । भारतीय रेल ने देश के 75 सबसे व्यस्तम ए-1 स्टेशनों के परिसर में इस साल के अंत तक 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने 22 अक्टूबर को इस सिलसिले में आदेश जारी किया है जिसे सभी क्षेत्रीय रेलवे को भेज दिया गया है। संबद्ध अधिकारियों से इस महीने के अंत तक राष्ट्र ध्वज लगाने का काम पूरा करने को कहा गया है। यह आदेश रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (स्टेशन विकास) विवेक सक्सेना ने जारी किया है। इसमें कहा गया है कि बोर्ड ने ए-1 श्रेणी के सभी रेलवे स्टेशनों पर कम से कम 100 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज लगाने का फैसला किया है।
देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से लग रहा झंडा
News Publisher