जालोर, भरत कुमार : रांकावत समाज भवन भाद्राजून ढाणी में बालाजी महाराज रे जागरण व रांकाजी बांकाजी की जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई जिसमे चोराई पट्टी के समस्त रांकावत समाज बंधुओ ने भाग लिया और समाज विकास के हित मे विचार विमर्श की चर्चा गई। जिसमे चोराई पट्टी के पदाधिकारी महंत झूठाराम आहोर, राणदास मोतीसरी (पूर्व आर आई), जीवनदास ढाणी, मोहनदास साड़न (भू निरीक्षण), मोतीराम वोरणी, फरसराम सुगालिया, बस्तीराम कोराणा, देवीदास चूंडा, सोहनदास कोराणा, हनुमानदास मोहिवाड़ा, मोहनदास मालवा, हंसुदास किसनगढ़, व समस्त चोराई पट्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उल्लास के साथ मनाई रांकाजी बांकाजी जयंती
News Publisher