माहिलपुर में 4 युवकों ने बुजुर्ग की बाजू और टांग तोड़ी

News Publisher  

होशियारपुर, रवि बग्गा : माहिलपुर के वार्ड नंबर 12 के एक घर में वीरवार देर रात घुसे चार लोगों ने एक व्यक्ति से मारपीट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। परिवार को जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। आरोपी साथ लगते वार्ड-9 के बताए जा रहे हैं। जख्मी को इलाज के लिए होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। थाना माहिलपुर की पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल में दाखिल रविंदर सिंह निवासी वार्ड-12, माहिलपुर की सुरजीत कौर, बेटी करमजीत कौर और रिश्तेदार अजमेर सिंह ढिल्लों ने बताया कि रविंदर सिंह (56) वीरवार रात घर में ही थे और हवेली में पशुओं को चारा डाल रहा था। देर रात वार्ड-9 के रहने वाले दो भाई अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उनके घर में घुस गए और पशुओं को चारा डाल रहे रविंदर सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों भाइयों ने रविंदर सिंह की कही के बंझे से जमकर पिटाई की। इससे रविंदर सिंह की एक टांग और बाजू टूट गई और सिर खून से लथपथ हो गया। चारों हमलावर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। रविंदर सिंह की बेटी करमजीत कौर ने बताया कि उसको किसी ने घटना की जानकारी फोन पर दी तो उसने थाना माहिलपुर की पुलिस को सूचित किया। पुलिस पार्टी भी उसके घर पहुंचते मौके पर आ गई। पुलिस ने जख्मी रविंदर सिंह को इलाज के लिए पहले सिविल अस्पताल माहिलपुर और फिर वहां से सिविल अस्पताल होशियारपुर ले गई। सिविल के डॉक्टरों ने भी रविंदर सिंह की हालत नाजुक बता उसे होशियारपुर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। डॉक्टरों मुताबिक रविंदर सिंह के सिर, टांग और बाजू पर गंभीर जख्म हैं। उसे आईसीयू में रखा गया है। हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है। बता दें रविंदर सिंह माहिलपुर शिरोमणि कमेटी मेंबर संत चरणजीत सिंह जस्सोवाल का रिश्तेदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *