अंबाला, राकेश लखारा : प्रयास समाज सेवा संगठन बराड़ा व दोसड़का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों व माता गुजर कौर जी की याद को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया। शिविर में रेड क्रास अंबाला व अंबाला के मिशन अस्पताल के डाक्टर कंवरपाल व उनकी टीम ने 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर दोसड़का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान जसबीर सिंह खालसा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर में किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव रामबीर चौहान ने 36वीं बार, विशाल सिंगला ने 29वी बार, अमन गर्ग ने 17वीं बार व मनमीत सिंह ने 7वीं बार रक्तदान किया। गुरूद्वारा प्रधान जसबीर सिंह खालसा ने कहा गुरू गोबिंद सिंह के साहिबजादों ने धर्म पर अडिग रहते हुए धर्म की रक्षा लिए अपनी जान तक दे दी। उन्हीं की शहादत की याद में प्रयास समाज सेवा संगठन व गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। प्रयास प्रधान विशाल सिंगला ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत से आज के युवाओं को सीख लेनी चाहिए व हर प्रकार से अपने धर्म व देश के प्रति ईमानदार व सच्चाई पर अडिग रहना चाहिए। प्रयास द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के विशेष सहयोग के लिए जसबीर सिंह खालसा को सम्मानित किया गया। साथ ही रक्तदानियों को बैज व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रयास महिला कोर्डीनेटर इन्दु विज, प्रवक्ता नीति जैन, कुसुम चौहान, अनु कौशिक, मुलाना प्रभारी मोनिका कालडा, परमजीत सिंह, प्रितम सिंह, अमरजीत गुलाटी, सरायन सिंह, निरजंन सिंह, सवी चावला, उगाला सरपंच मोहन कुमार, प्रयास उपप्रधान कुलदीप गुप्ता,के एल सैनी,सगठन सचिव अमन गर्ग, जहाँगीर पुर प्रभारी यशपाल शर्मा, सचिव रामचंद्र सैनी,शक्ती चानना, मनमीत सिंह, नीरज अग्रवाल, रजनीश मेहता, विजय राणा, अक्षय राणा, राष्ट्र जागरण मंच के संस्थापक अमरीन्द्र सिंह, बलकार सिंह, प्रयास बराडा युवा इकाई प्रधान गगन कक्कड, हर्ष तायल, आकाश जैन, रिदम मेहंदीरत्ता, शिवम शर्मा, शुभम चौहान, अक्ष कम्बोज, रूबल गाबा, सवल, हार्दिक व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों व माता गुजर कौर जी की याद को समर्पित रक्तदान शिविर
News Publisher