खूब-खूब अभिनंदन किशोरभाई और चंदथावाणी जी (कोर्पोरेटर कुबेर नगर वार्ड) का

News Publisher  

अहमदाबाद, नरेन्द्र पाण्डेय : बंग्ला एरिया कुबेर नगर, मुख्य मार्ग पर यातायात के साधनों में छोटे-बडे अकस्मात होते रहते थे क्यूकिं यहा बंप (स्पीड ब्रेकर) नही था। मगर सोशल मीडिया के जरिए यह बात किशोर थावाणी जी तक गई जिससे वह इस बात को गंभीरता से लेकर 10 दिन के अन्दर यह कार्य पूर्ण किया और सुबह होते ही रहिवासी, स्कूली बच्चों एवं यातायात के साधन चलाने वालों के मुंह से यह बात सुनने मे खुशी हुई कि अब टकराव अकस्मात के घटना में बहुत ही कमी पाई जाएगी। आज सुबह में दिए गए जगहों में बंप (स्पीड ब्रेकर) बन गया है, जिसके लिए खूब-खूब बधाई हो ! जनता के हित में रहकर कार्य करने वाले समाजसेवी की जरुरत है, न कि ए.सी. में बैठकर हुक्म करने वालों तथा आराम करने वालों नेताओं का या समाजसेवियो का अभी विनती है कि भार्गव सोसायटी के आगे बंप की आवश्यकता है वहा भी लगवाए क्यूकिं यह मार्ग सीधा भार्गव रोड होते रामेश्वर मेघाणीनगर जाता है और भार्गव रोड पर रहिवासियों का आवागमन एवं यातायात के साधनों का आवागमन बहुत है। किशोर-थावाणी जी आप जनता के बीच मे एेसे ही कार्य करते रहिए यहीं सबकी इच्छा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *