जालोर, दिनेश पटेल : नीलकंठ गांव में भीमसेना (मेघवालो के लड़कों) द्वारा गरबा नृत्य करती हिन्दू बालिकाओं के साथ गली गलौज ओर पथराव किया। ये सब तीन दिन से चल रहा है। ये लोग कब समझेगे? हिन्दूओं को तोड़ने के लिये फ़ेसबुक व्हाट्सएप वामपंथी भड़का रहे है और ये तथाकथित दलित यह समझ नही रहे है और अपने ही भगवान को गाली दे रहे है, अपनो से लड़ रहे। फ़ेसबुक ओर व्हाट्सएप पर हिन्दूओं को कुछ दुश्मन लड़वा रहे है और नीलकंठ की इस वारदात के बाद तो हद ही हो गई है और इन सब लड़को ने तो हद ही कर दी। खुद को बाबा साहब अंबेडकर के भक्त कहने वाले ही बाबा साहब के लिखे संविधान क़ानून की धज्जियां उड़ा रहे है। मूर्खता की भी हद है। हिंदूओं ने बाबा साहब के संविधान को स्वीकार किया है। नही तो 80 प्रतिशत हिन्दू ही है।
भीम सेना द्वारा अभ्रद व्यवहार
News Publisher