जोधपुर, गजेन्द्र रांकावत : बात अदब की हो तो जहन में एक ही नाम आता है l एंकर राकेश जोशी ने राजस्थान ही नही बल्कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये है इसी कड़ी में ब्लू सिटी मोहमद रफी म्यूजिकल ग्रुप जोधपुर की ओर से हाई कोर्ट रोड स्थित मिनी ऑडिटोरियम में सदाबाहर गीतों की शाम आयोजित की गयी । जोशी ने बताया की इसमे जोधपुर के कई कलाकारों ने शिरकत दी जिनमे मुख्य बिंदु कश्यप, शिवानी दुबे, आसिफ बेलिम, प्ले बैक सिंगर राजू भाई, मोहम्मद शफी, प्रवीण राणा, प्रशांत, यूसुफ बेलिम, शाहिद बेलिम, मोहम्मद अनीश आदि मौजूद थे। सभी कलाकारों ने कार्यक्रम में वो शम्मा बाँध दिया जिसे भूल पाना मुश्किल है। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग पहुंचे जिनमे जब्बार खान खत्री, गजे सिंह, दिनेश चौधरी, मोहम्मद रहीम, नीतू, वसीम, आमिर खान आदि मौजूद थे। संगठन के अध्यक्ष आसिफ बेलिम व जब्बार खान खत्री ने एंकर राकेश जोशी को उनके सराहनीय कार्यो एवं एंकरिंग के क्षेत्र में नया कीर्तिमान रचने हेतु सम्मानित किया तथा साथ ही साथ सभी कलाकारों का भी आदर सत्कार एवं सम्मान किया।
सदाबहार गीतों से शाम हुई खुशनुमा
News Publisher