पाली, विजय वैष्णव : रांकावत समाज का पैदल यात्रा संघ बिरामी से चारभुजा गढ़बोर 17 सितम्बर को रवाना होगा। सभी समाज बन्धु जो पैदल चल सके उनको 16 सितम्बर शाम को बिरामी चौकी पहुचना है। समाज के मीडिया प्रभारी श्री विजय वैष्णव ने बताया की सुबह भगवान चारभुजा की तस्वीर को रथ में विराजित कर पूजा अर्चना कर, मंगल आरती कर ढोल नगाड़ा बजाते हुए, हाथ मे धज्जा लिए, मंगल गीत गाते, नाचते हुए महिलाएं,पुरुष पैदल रवाना होंगे। संघ बिरामी से रवाना होकर रानी सुबह का नाश्ता व दोपहर का भोजन वरकाणा होगा व रात्रि विश्राम नाडोल आशापुरा माताजी होगा। पुनः सवेरे 18 को नारलाई नाश्ता व दोपहर का भोजन सोनाणा खेतलाजी मन्दिर में होगा व रात्री विश्राम अम्बे माता मंदिर देसूरी में होगा। पुनः सवेरे 19 को दोपहर का भोजन मनावतो का गुड़ा में होगा व संघ चारभुजा गढ़बोर पहुचेगा। जहां रात्रि विश्राम व महासभा का आयोजन होगा। ज्ञात रहे इस वर्ष पैदल यात्रा संघ का सम्पूर्ण खर्च समाज के भामाशाह स्वर्गीय पुनमदास जी भाटी परिवार की ओर से होगा। संघ की पूर्व तैयारियो को लेकर सयोजक राम दास बिरामी, अध्यक्ष प्रकाश कुमार राजकोट, चेनदास मदन बिजोवा, फुआ लाल रानी आदि समाज बन्धु लगे हुए है। संघ में गोडवाड़ क्षेत्र से सभी समाज बन्धुओ को आमंत्रित किया गया है।
बिरामी से चारभुजा पैदल यात्रा संघ 17 से
News Publisher