खाकी वर्दी का रौब दिखाने वाले एसएचओ को किया सस्पेंड

News Publisher  

bbbअंबाला, गुरप्रीत सिंह : खाकी वर्दी का रोब दिखाने वाले बराड़ा थाना प्रभारी कर्ण सिंह को एसपी अंबाला ने संस्पैड कर लाईन हाजिर कर दिया है। थाना प्रभारी पर डीएसपी से दुव्र्यवहार, नगरपालिका चेयरपर्सन के पति से गलत पेश आना व थाना को बंद कर मीडिया को अंदर न आने देना तांकि मौके का कोई फोटो न ले। इन आरोपों के साथ ही एमसी से मारपीट व गलत धाराएं लगाना आदि है। बराड़ा थाना का पदभार इस्पेक्टर रमेश कुमार ने संभाल लिया है। बता दें कि बीते रोज एक युवती से छेड़छाड के मामले में बराड़ा पुलिस ने एमसी प्रिंस व उसके साथियों को थाना में लेकर जाकर थाना बंद कर बुरी तरह से मारा था। जिसमें एमसी बेहोश हो गया तो बाहर से प्राईवेट डाक्टर को बुलाया गया था। रात करीब 8 बजे एमसी प्रिंस अपने साथियों के साथ जन्माष्टमी के मेले में आया तो उसी समय एक युवक के बाईक से उसकी भिड़त हो गई। वहां पर खड़ी पुलिस ने एमसी पर आरोप लगाया था कि एमसी ने पुलिस के पर हाथ उठाया ओर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी (सादी वर्दी) कर्ण सिंह मौके पर आ गए जिनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। आते ही एमसी व उसके सहयोगियों को जीप में डालकर ले गए जाते ही थाना का गेट बंद कर दिया ओर एमसी व उसका बचाव करने आए युवकों को भी बुरी तरह से लातों, डंड़ों व लाठियों से पीटा। हालांकि एमसी के परिजन थाना में जाने का प्रयास करते रहे लेकिन बाहर खड़े पुलिस दल बल ने परिजनों को अंदर नही जाने दिया। प्रिंस की माता बाहर खड़ी मदद के लिए पुकारती रही लेकिन किसी ने नही सुनी। पुलिस ने एमसी परमजीत सिंह उर्फ प्रिंस, रिकू, साबी, रोमा  व गुरप्रीत सिंह के खिलाफ जान से मारने की धमकी, युवती से छेडखानी, सरकारी संपति को नष्ट करने व इरादा कत्ल सहित विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कई धाराओं को हटा दिया जाएगा। एससी अंबाला ने जहां थाना प्रभारी को संस्पैंड करा दिया है वहीं आईओ पर भी गाज गिर सकती है। मेरा कोई दोष नही मेरे साथ बहुत बुरा हुआ है। एमसी प्रिंस ने बताया कि उसके साथ बहुत बुरा हुआ है। उसका कोई दोष नही है। पुलिस ने उसे व उसके साथियों को बहुत बुरी तरह से मारा है। पुलिस के कर्मचारी उसे जानवरों की तरह पीटते रहे। जब टक्कर लगी तो उसने कहा था कि वह कभी किसी के साथ लड़ाई नही करता वह एमसी है। लेकिन पुलिस ने उसकी एक नही सुनी। शुक्र है परमात्मा का वह बच गया नही तो उसकी व उसके साथियों की जान भी जा सकती थी। मौके पर चेयरपर्सन के पति अनमोल खेतरवाल व कई एमसी पहुंंचे थाना प्रभारी ने किया दुव्र्यवहार: एमसी के साथ पुलिस की मारपीट का मामला सुनते ही चेयरपर्सन के पति अनमोल खेरवाल व कई एमसी थाना परिसर पहुंचे लेकिन उनको भी पुलिस ने बहुत परेशान किया। पुलिस ने किसी की नही सुनी। थाने के बाहर लोगों को जमावड़ा लग गया। बाहर बड़े पुलिस कर्मचारी ने लोगों को खदेड़ दिया। क्या कहते हैं डीएसपी बराड़ा सुधीर तनेजा: इस मामले में थाना प्रभारी कर्ण सिंह का कई गणमान्य व्यक्तियों व मीडिया के साथ सही व्यवहार न करना है। वहीं इस केस से कई धाराएं हट भी सकती हैं। एसपी अंबाला ने थाना प्रभारी कर्ण सिंह को सस्पैंड कर लाईन हाजिस कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *