रावण दहन का कार्यक्रम आखिरकार बराडा से प्रस्थान कर गया

News Publisher  

99999

अम्बाला, जयबीर सिंह : अब विश्व का सबसे ऊंचा रावण का पुतला पंचकुला के सेक्टर 5 के शालीमार ग्राउंड में 19 अक्टूबर को अग्नि की भेंट किया जा जाएगा । बराडा, जिला अंबाला में सरकार द्वारा ग्राउंड उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण यह पुतला इस वर्ष पंचकुला के 5 सेक्टर में शालीमार ग्राउंड में जलाया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष एवं पुतला निर्माण के निर्देशक राणा तेजेन्द्र सिंह चौहान क्लब के सदस्यों के साथ निर्माण कार्य में दिन रात लगे हुए हैं । रावण के पुतले के मध्य भाग को जोड़े जाने का काम शुरू हो गया है । बार बार होने वाली बारिश के कारण रावण निर्माण कार्य में लगे वालंटियर्स को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आपको बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक बुराईयों का प्रतीक विश्व का सबसे ऊँचा रावण का पुतला फूंकने वाला श्री रामलीला क्लब बराड़ा, पुनः पांच दिवसीय महोत्सव 2018 का आयोजन 15 से 19 अक्टूबर तक सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड पंचकूला में करने जा रहा है। 210 फ़ुट ऊँचे रावण के पुतले की पृष्ठभूमि में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 5 दिनों तक मेला, प्रदर्शनी, गीत संगीत, कवि सम्मलेन आदि के कार्यक्रम आयोजित होने प्रस्तावित हैं। 19 अक्टूबर 2018 को सायंकाल अर्थात विजयदशमी के दिन लाखों दर्शकों की मौजूदगी में अनेक सामाजिक बुराइयों का प्रतीक 210 फ़ुट का विश्व का सबसे ऊँचे रावण के पुतले का दहन किया जायेगा। देश की सबसे प्रतिष्ठित लिम्का बुक आफ़ रिकार्ड में 5 बार रिकार्ड दर्ज करने वाला श्री रामलीला क्लब, बराड़ा देश का पहला क्लब है। यह आयोजन सर्व धर्म समभाव का भी प्रतीक है.इस पुतले के निर्माण का निर्देशन क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राणा तेजिंदर चौहान द्वारा किया जाता है। विश्व के सबसे ऊँचे रावण के पुतले की पृष्ठभूमि में लगे इस इस मेले को देखने प्रतिदिन लाखों लोग आते हैं.पंचकुला के 5 सेक्टर में शालीमार ग्राउंड में जलाया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष एवं पुतला निर्माण के निर्देशक राणा तेजेन्द्र सिंह चौहान क्लब के सदस्यों के साथ निर्माण कार्य में दिन रात लगे हुए हैं । रावण के पुतले के मध्य भाग को जोड़े जाने का काम शुरू हो गया है । बार बार होने वाली बारिश के कारण रावण निर्माण कार्य में लगे वालंटियर्स को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । उत्तर भारत में प्रसिद्धि के शिखर को छूने वाले इस महोत्सव को प्रायोजित अथवा सः प्रायोजित कर आयोजन में आप सहयोग सकते हैं। आप इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित भी हैं। कार्यक्रम सम्बन्धी किसी प्रकार की जानकारी हेतु आप इस नम्बर अथवा ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं। संयोजक श्री राम लीला क्लब बराड़ा, अम्बाला (हरियाणा) 9896219228

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *