अहमदाबाद, नरेन्द्र कुमार: गुजरात राज्य में अहमदाबाद भार्गव रोड कुबेरनगर नरोडा के अन्दर स्थित 12 अगस्त 2018 को रविवार के दिन आर्दश/ तेजकिरण स्कूल में मेडिकल राहत केम्प का जोय एज्युकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट, उमंग सेवा ट्रस्ट, आर्दश/तेजकिरण स्कूल के सहयोग से निःशुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया जिसमे कुल 660 लोगो ने इस सुविधा का लाभ लिया जिसमें 470 आखं (जिसमें 33 मोतियाबिन आॅपरेशन) के एवं 190 बाॅडी चेकप हुआ व्यवस्थापक श्री महेन्द्र यादव (अध्यक्ष राष्ट्रीय एकता समिती) श्रीमति शिल्पाबेन सुरेश भाई पटेल (ट्रस्टी आर्दश/तेजकिरण स्कूल) श्री अजय यादव (अध्यक्ष जोय एजुकेशनल ट्रस्ट) एवं हरिभाई यादव सुदामा यादव एवं पाण्डेय बाबा (अपना साथ चेरिटेबल ट्रस्ट) ड्रा नितेष यादव (हापॅ क्लिनिक) विनय दिवाकर कामीनिबेन झा, रविराज चौहान का योगदान रहा और कार्य को मिलकर सफल बनाया गया।
भार्गव रोड कुबेरनगर में नि:शुल्क मेडिकल सेवा केम्प का आयोजन
News Publisher