जोधपुर, चेना राम : जोधपुर की ग्राम पंचायत बावड़ी में केंद्रीय न्याय व कानून मंत्री पी पी चौधरी ने पधार कर किया कई नई सड़को का लोकार्पण व इसके साथ ही कई ग्राम में आई सी टी कम्प्युटर लेब का भी लोकार्पण भी किया व इसके साथ ही उन्होंने आधार के महत्व के बारे में भी बताया और लोगो की सुनवाई का भी जन आश्वासन भी दिया लोकार्पण पटटियो में सरपंच महिला के नाम की जगह उसके पति का नाम व बावड़ी द्वितीया पंचायत समिति सदस्य गोपाल भाखर की जगह विजय लक्ष्मी का नाम लिख दिया गया जो की अनुचित है प्रत्येक पटी पर त्रुटी जिसका किसी ने भी विरोध नहीं किया इनके साथ संसदीय सचिव व ओसिया विधायक भेरा राम सियोल भी उपस्थित थे।
पी. पी. चौधरी ने किया कई नई सड़को व कम्प्यूटर लेब का लोकार्पण
News Publisher