सीरवी, कालूराम : निकटवर्ती गाँव खोड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ भुपेन्द्र सिंह चौहान का स्थानांतरण खिंवाड़ा हो गया है यह खबर सुनते ही सैकड़ों लोगों अस्पताल परिसर में जमा हो गये और विरोध प्रकट करते हुए चेतावनी दी कि अगर स्थानान्तरण निरस्त नहीं हुआ तो अस्पताल के ताला लगाकर हम ग्रामवासी अनिशित कालीन आंदोलन पर बैठ जायेंगे। ग्रामीणों के उग्र रुप को शांत करते हुए मंडल अध्यक्ष मुकेश सिरवी ने विधायक मदन राठौड़ से बात की तथा विधायक राठौड़ गाँव वालों को विश्वास दिलाया हर सम्भव स्थानान्तरण निरस्त करवायेंगे तब गांव व आसपास के गांवो से आये लोग शांत हुए। ग्रामीणों को समझाने में सरपंच राजेश्वरी भाटी, किरणसिंह चौहान, भुपेन्द्र सिंह मेडतिया, महिपालसिंह मेड़तिया, केनाराम चौधरी, पर्बतसिंह चांगवा जसाराम, चम्पालाल, रमजान आदि ने समझाईश की। डॉ भुपेन्द्र सिंह चौहान ने खोड़ अस्पताल का अपने घर तरह रखकर चहुमुंखी विकास किया उन्होंने भामाशाहों को प्रेरित कर मरीजों के बैठने टेबलें, छाया के लिए टिन छेड़ व प्रसव टेबल सहित कई कार्य किये उनका निवास अस्पताल परिसरमें होने से आदी रात को भी मरीज़ों कोई समस्या नहीं होती हैं। व्यवहारकुशल होने से आसपास के मरीज भी खोड़ सामुदायिक केन्द्र में ही आते हैं ग्रामीणों की मांग हैं कि उनका स्थानान्तरण निरस्त होना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र एक ही डॉक्टर हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅ. भूपेन्द्र सिंह चौहान का स्थानांतरण
News Publisher