पाली, विजय वैष्णव : रांकावत समाज का निर्माणाधीन फालना छात्रावास की नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह का आयोजन सन्त सानिध्य हरिदास जी महाराज खुणीया अंबाजी, महंत जुठाराम दास जी महाराज आहोर। मुख्य अथिति अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र जी स्वामी, विशिष्ट अथिति के तौर पर ओमप्रकाश जी पूर्व डीटीओ पाली, रमेश कुमार जी भारद्वाज डीटीओ डीडवाना, आर सी वैष्णव एक्सईन रीको आबूरोड व समिति के सरक्षक महोदय थे। इनके अलावा गोडवाड़ की सभी क्षेत्रीय संस्थाओ, समितियों, मंडलो के अध्यक्ष, पदाधिकारी, वरिष्ठजन व समाज बन्धु उपस्थिति थे। समिति के मंत्री एवम मीडिया प्रभारी विजय वैष्णव ने बताया कि समारोह का शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत दिप प्रज्वलित कर व अतिथियों का आदर सत्कार कर किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष संघवी बाबूलाल शर्मा को शपथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र जी स्वामी ने दिलाई बाद में सभी पदाधिकारियो, सदस्यों को शपथ पूर्व डीटीओ ओमप्रकाश पाली ने दिलाई। समारोह में समाज बन्धुओ ने अपने अपने विचार रखे कि अपने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में कैसे ऊपर उठाया जाए। एक शिक्षित, सम्पन्न समाज बने। अंत मे अध्यक्ष संघवी बाबूलाल शर्मा ने आगन्तुक समाज बन्धुओ का आभार व्यक्त किया व इस शिक्षा छात्रावास के निर्माण कार्य मे तन मन धन से सहयोग की अपील की।
शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
News Publisher