जालोर (सियाणा), रामसिह : आरओे प्लाट बंद होने के कारण ग्रामीण परेशान 5 दिन से बंद है, बंद होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। सियाणा सारणेसर मंदिर के पास 5 दिनों से आरओ बंध पड़ा है ग्रामीणों में आक्रोश की भावना को लेकर पानी के लिये दूर दूर भटकना पड़ता है। सियाणा एक बड़ा शहरीकरण होने के कारण कभी पानी की समसया तो कभी सडक की ओर कभी अस्पताल की हर दिन समस्या से सियाणा गाँव जूझ रहा है कि प्रशासन व पी डबल्यु व सरकारी सभी सुविधाओं से सियाणा गाँव वंचित है। कृपया सियाणा शहर एक नगरपालिका की आबादी होते हुए भी कोई सुविधा नही बहुत बार दैनिक भास्कर पत्रिका ओर जनसमय न्यूज द्वारा अवगत कराये मगर आज तक कोई भी समस्या का हल नही आया। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृप्या जल्दी से जल्दी कारवाई व सुविधा का हल निकाले ओर विधायक शंकर सिंह जी एमपी देवजी भाई पटेल आज तक गाँव मे जाँच पडताल व कभी सियाणा के बारे मे ध्यान नहीं दिया। वोट आने पर सभी वोट के लिये घुमना चालू हो जायेंगे। कृपया सभी से मेरा आग्रह है कि सियाणा मे सुधार सड़क नालियों पानी आरओ पर तुरंत कारवाई करे।
आरओे प्लाट बंद होने के कारण ग्रामीण परेशान
News Publisher