बनेगा महात्मा ज्योतिबा फूले पार्क ओर लगेगी बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा

News Publisher  

ppppp

अंबाला (बराडा), जयबीर सिंह : नरवाना को मुख्यमंत्री ने दी लगभग 73 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, मुख्यमंत्री ने की “पौधगिरी” की शुरुआत, बनेगा महात्मा ज्योतिबा फूले पार्क और लगेगी बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा जींद-6, जुलाई-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज 11 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। नरवाना में 19 करोड़ 42 लाख 52 हजार रूपये की लागत से बनी 5 परियोजनाओं का लोकापर्ण किया। जिसमें हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की दबलैन से फैरन कलां तक 3.08 किलोमीटर पहुंचायक सड़क शामिल है। इस पर एक करोड़ 5 लाख रूपये से अधिक की राशि खर्च की गई है। मार्केटिंग बोर्ड की एक अन्य 3.69 किलोमीटर पहुंचाय सड़क का भी उद्घाटन होग। गुरूसर से बेलरखां तक बनी इस सड़क के निर्माण पर एक करोड़ 23 लाख 48 हजार रूपये की राशि खर्च की गई है।  इसी प्रकार सिंचाई विभाग के लोन माईनर, कालवन माईनर,खरल माईनर तथा सिंसर माईनर का सुदृढि़करण किया गया है। इस माईनरों के सुधारीकरण के कार्य पर 8 करोड़ 81 लाख 89 हजार रूपये की राशि खर्च की गई है। इसी प्रकार नहर विभाग के नरवाना माईनर की बुर्जी नम्बर 6650  से 17500  तक आरसीसी स्लैब बनाये गये है। इस काम पर 8 करोड़ 7 लाख रूपये की राशि खर्च की गई है। इसी प्रकार भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा० भीम राव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी। इस पर 25 लाख रूपये की राशि खर्च की जा रही है।  साथ ही मुख्यमंत्री ने 6 परियोजनाओं के नीव पत्थर रखें। इन परियोजनाओं के निर्माण पर 53 करोड़ 34 लाख 82 हजार रूपये से अधिक की राशि खर्च की जायेगी। इनमें उझाना खण्ड के खण्ड विकास एवं पंचायत विभाग का भवन शामिल है। इस पर एक करोड़ 46 लाख 26 हजार रूपये से अधिक की राशि के बजट का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार नरवाना उपमण्डल के धमतान साहिब, भाणा ब्राहम्णान, धनौरी, कालवन तथा खरल गांव के सामुदायिक केन्द्र शामिल है। इन पर 6 करोड़ 82 लाख 11 हजार रूपये की राशि खर्च की जायेगी। मुख्यमंत्री जी जींद शहर में बरसाती पानी निकासी की अमरूत योजना के तहत बनने वाली ड्रैन का नीव पत्थर भी रखा । इस परियोजना पर 19 करोड़ 97 लाख 19 हजार रूपये की राशि के खर्च का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार जींद नगर परिषद के पुराने नगर परिषद कार्यालय में शॉपिंग कॉम्पलैक्स की आधारशीला रखी । इस परियोजना पर 9 करोड़ 4० लाख 96 हजार रूपये की राशि खर्च की जायेगी। मुख्यमंत्री जी ने नगर परिषद की परिधि में आने वाले जींद के पुराने किल्ले की खाली पड़ी जमीन पर महात्मा ज्योतिबा फूले पार्क की आधारशीला रखी । इस पार्क को विकसित करने के लिए 9 करोड़ 7 लाख 62 हजार रूपये की राशि खर्च की जायेगी। इसी प्रकार जींद शहर की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिन आने वाली सभी सड़कों की विशेष मरम्मत करने की परियोजना का नीव पत्थर भी रखा। हुडा के सैक्टरों की सड़कों की विशेष मरम्मत के काम पर 14 करोड़ 70 लाख 68 हजार रूपये की राशि के बजट का प्रावधान किया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश भर के स्कूलों में चलने वाले पौधगिरी-विशेष पौधा रोपण अभियान की शुरूआत की। स्कूली बच्चों में पौधे वितरित करें और स्कूलों में लगाने के लिए पौधो भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों को झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *