लापता मां-बेटी को पुलिस ने हावड़ा के होटल से ढूंढ़ निकाला

News Publisher  

qqqq

कोलकाता, सौरव श्राफ : कोलकाता स्टेशन जाने के दौरान रास्ते से लापता मां-बेटी को पुलिस ने आखिरकार छह दिन बाद खोज निकाला। पुलिस ने इस रहस्यमय लापता मामले से पर्दा उठाते हुए कहा कि यह अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का मामला है। टीटागढ़ थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम सुमन स्वर्णकार (38) को हावड़ा के सांतरागाछी इलाके के एक होटल से बरामद किया जबकि उसके प्रेमी मयंक मृणाल को एयरपोर्ट स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। वह बिहार के दरभंगा का रहनेवाला है। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मयंक को 10 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी मां और बेटी को न्यायाधीश के समक्ष गुप्त बयान दर्ज करा कर छोड़ दिया गया क्या है मामला मिली जानकारी के अनुसार सुमन अपने पति के अत्याचार से परेशान थी। इसी दौरान उसकी सोशल साइट के माध्यम से मयंक से दोस्ती हुई उसके बाद दोनों के बीच कई बार फोन पर बातें हुईं दोनों के बीच प्यार हो गया। गर्मी के मौसम में बेटी के स्कूल की छुट्टी होने पर मां बेटी के साथ 16 जून को टीटागढ़ बहुबाजार स्थित अपने पिता के घर आयी थी। 24 जून को वापस लौटने के लिए पिता के घर से निकली थीं लेकिन अपने घर जाने के बजाय अपने प्रेमी मयंक के साथ फरार हो गयीं। बताया जा रहा है कि सुमन टीटागढ़ थाने के पास मयंक को बुलायी थी। मयंक के साथ बेटी को लेकर सुमन फरार हो गयी थीं। पति ने दर्ज करायी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट गौरतलब है कि दूसरे दिन सुमन के गिरिडीह नहीं पहुंचने पर उनके पति राजेश स्वर्णकार द्वारा टीटागढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की। सुमन की कॉल डिटेल देखने पर पता चला कि दोनों की विगत 15 दिनों में कई बार बातें हुई हैं उसके बाद पुलिस ने दोनों के फोन नंबर काे ट्रैक किया तब उसका लोकेशन सांतरागाछी पता लगा। गुरुवार की देर शाम टीटागढ़ थाने की पुलिस ने सांतरागाछी स्थित एक होटल में छापेमारी कर सुमन और उसकी बेटी को बरामद कर लिया। घटना के प्रारंभ में आशंका जतायी जा रही थी दोनों मां-बेटी का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार सुमन ने स्वीकार किया है कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया बल्कि वह अपनी मर्जी से मयंक के साथ गयी थी। ऑनलाइन बुक कराया गया था होटल वहीं होटल प्रबंधन के अनुसार होटल में कमरा ऑनलाइन सुमन स्वर्णकार के नाम से बुक किया गया था। वह 27 जून की रात होटल में रहने आयी थीं होटल के रजिस्टर में झारखंड का पता लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *