जौनपुर (जलालपुर), संदीप उपाध्याय : इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन एवं सूर्या फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश में इस बार 2500000 अर्थात प्रत्येक जिले में 10 हजार लोगों को योग कराने का प्रस्ताव रखा गया l जिसके लिए जौनपुर जिले में दो योग कोऑर्डिनेटर रजनीश कुमार गुप्ता एवं सौरव चौहान को नियुक्त किया गया जिन्होंने 20 योगा प्रशिक्षकों का चयन कर जिले के प्रत्येक क्षेत्रों में योग अभ्यास कराने का लक्ष्य रखा l जिसमें योग प्रशिक्षक बृजेश कुमार मौर्य ने प्राथमिक विद्यालय जलालपुर, जौनपुर में लगभग 540 लोगों को योग कराया और समशेर प्रजापति बाकराबाद में लगभग 500 लोगों को और जसवंत कुमार और सुजीत ने प्रा.वि.कबूलपुर और प्रा.वि.लोहरताल में लगभग 1080 लोगों को योग कराया। साथ ही आशीष गुप्ता एवं मृत्युंजय पाण्डे ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करायाl साथ में अन्य योग प्रशिक्षकों द्वारा जौनपुर के अन्य क्षेत्रों में 10,000 से अधिक लोगों को योगाभ्यास कराया गयाl l
चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में
News Publisher