पाली, महावीर प्रसाद : तीन वर्ष में एक बार आने वाले अधिकमास के पावन महीने को लेकर स्थानीय ग्राम में ग्रामवासियो द्वारा अधिकमास के अवसर पर अमावस्या के दिन परिक्रमा का आयोजन किया गया। परिक्रमा में ग्रामवासी भगवान् के प्रति अपना उत्साह दिखा रहे है समय पर उठ स्नान कर ग्रामवासी नगर परिक्रमा का हिस्सा बनने को आतुर है तो वही तीन वर्ष में एक बार अधिकमास आने के कारण कोई भी ग्रामीण परिक्रमा से वंचित नहीं रहना चाहता। सेकड़ो की संख्या में महिलाएं व् पुरुष सेकड़ो की संख्या में प्रातः जल्दी उठ पूरे नगर की परिक्रमा की है। परिक्रमा सुबह 6 बजे “गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो व् ओम नमः शिवाय” के भजनों के साथ गणेश मंदिर मेला चोक प्रांगण से रवाना होकर संतोषी माता मंदिर, हरिपुर, कपूरड़ी बालाजी मंदिर, झूठा गली बायासा मंदिर शिव मंदिर, झूठा रोड, हाइवे पर बालाजी मंदिर, पुराना बस स्टैंड करनी माता मंदिर, बस स्टैंड, गोपाल द्वारा, बायपास राम दारा से होते हुए पुनः मेला चोक नरसिंह द्वारा मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। महिलाओ के द्वारा भामाशाहों द्वारा भगवान् को प्रसाद का भोग लगा कर परिक्रमा में आये ग्रामवासियो को प्रसाद वितरण किया। नगर परिक्रमा में गूँज रही भजनों की सरिता, तीन वर्ष में एक बार आने वाले अधिकमास के उपलक्ष में पूरे गाँव के मंदिरों में आज के दिन भगवान् के भजनों की सरिता बह रही है। इसके साथ ही प्रसाद के वितरण के लिए भामाशाह आगे आ रहे है। इसके साथ ही पूरे नगर परिक्रमा में ग्रामीणों के चेहरों पर उत्साह नजर आ रहा है। नगर परिक्रमा में भाग लिया बच्चे,बुजुर्ग, महिलाओ ने नगर परिक्रमा का उत्साह खासतौर पर बच्चो व् महिलाएं व् पुरुषों में देखने को मिल रहा है। प्रातःकाल से ही परिक्रमा स्थल पर ग्रामवासियो के भीड़ इकठ्ठा होना शुरू हो गई व् 5 बजे शुरू हुई यात्रा 10 बजे वापस मंदिर आकर सम्पन्न हुई।
अधिकमास नगर परिक्रमा पदयात्रा संघ में उमड़ा रायपुर मारवाड़
News Publisher