दाती महाराज को किया जा रहा है ब्लैकमेल, लगाये जा रहें हैं झूठे आरोप

News Publisher  

जोधपुर, प्रेमसिंह : ये बात प्रेमसिंह कुम्पावत प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा ने बताया कि ये बात 2015 की है अभिषेक अग्रवाल नामक व्यक्ति श्री शनिधाम में आता था उसने श्री शनिधाम में सेवा करना शुरू किया और कुछ ही दिनों में उसकी श्री शनिधाम के सेवादारो से मेल मिलाप बढ़ाना प्रारंभ कर दिया जिनमें मुख्य थे सचिन जैन, नविन गुप्ता, भूपेश कुमार सिंह यादव, उर्फ़ बी.के. सिंह यादव, शक्ति अग्रवाल आदि। समय बीता तो इन सेवादारों से रुपये-पैसों का लेन देन भी शुरू हो गया धीरे-धीरे इन सबके आपसी रिश्ते मजबूत हो गए नवम्बर 2017 में सचिन जैन, नविन गुप्ता, भूपेश कुमार सिंह यादव, उर्फ़ बी.के. सिंह यादव, शक्ति अग्रवाल आदि लोग श्री दाती जी महाराज से मिले और अभिषेक अग्रवाल हमारे पासे नहीं दे रहा की गुहार लगायी.श्री दाती जी महाराज को पहले बात समझ नहीं आई लेकिन उन लोगों ने जब पूरी बात बताई तो श्री दाती महाराज ने दो टूक कहा कि आप लोग यहाँ सेवा, प्रार्थना के लिए आते हो या की लेन-देन और व्यापार के लिए ..?? और प्रश्न किया कि आपस में लेनेदेन क्यों किया ..?? तो उन्होंने उत्तर दिया की अभिषेक अग्रवाल श्री शनिधाम में आता था तो दाती जी महाराज ने कहा कि यहाँ तो बहुत लोग आते हे तो उन्होंने बोला की हम तो आपको जानते है उसको नही, दाती महाराज ने बोला की आप लोगो ने पैसा मुझे नही दिया आपने पैसा अभिषेक अग्रवाल को दिया उसको बोलो तो उन्होंने बोला की अभिषेक बोल रहा हे कि सारा पैसा मैंने श्री दाती जी महाराज के पास है ये सुन श्री दाती महाराज चौंक गए और कहा कि मुझे तो नही दिया उसने पैसा यहीं से उन लोगों ने साजिश रचना शुरू कर दिया। कई बार धमकियां दी गयी बात आगे बढ़ कर यहाँ तक पहुँच गयी की की अगर आप मामला नहीं सुलझाते तो आपको बलात्कार जैसे केस में फंसा कर कहीं का नहीं छोडेंगे। कई लोगों को इन्होने पैसों का प्रलोबन देकर कहा की दाती जी महाराज के खिलाफ रेप की रिपोर्ट लिखवाओ हम तुमे मालामाल कर देंगे उन लोगो ने हम से सम्पर्क करके बोला की ये लोग आपके खिलाफ साजिस रच रहे हें। जिस लड़की ने ये आरोप लगाया वो 2007 से 2016 तक गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम आलावास (पाली, राजस्थान) में अपनी पढाई पूरी की 2014 से 2016 तक अजमेर में पढाई कर रही थी। आरोपी ने कक्षा 10 से बीसीए तक आलावास में पढाई की उसके बाद संस्थान ने अजमेर से एमसीए कोर्स करवाया तथा आरएसए की कोचिंग के लिए जोधपुर में भी एक वर्ष रही उसके बाद स्वेछा से अपनी दोनों बहनों के साथ घर चली गई। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जनवरी से ही सचिन जैन, नविन गुप्ता, भूपेश कुमार सिंह यादव, उर्फ़ बी.के. सिंह यादव, शक्ति अग्रवाल इस लड़की के पिता से मिले और लगातार इन से सम्पर्क में थे कई बार लोगो के माध्यम से पता चलता था कि ये लोग आप के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और रविवार को ये घिनौना कृत्य करने में सफल हो गए। लड़की और लड़की के पिता को मोटा पैसो का प्रलोभन दिया गया जिससे आरोप लगाने के लिए तैयार हो गये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *