कोलकाता के निवासी प्रिया के पेपर रीचेक ने देश भर मे दिलाया संयुक्त रूप से दूसरा स्थान

News Publisher  

99999999999999999

कोलकाता, सौराव सराफ : किसी भी परीक्षा में पेपर के बाद नंबर बढ़ना या घटना आम बात है लेकिन कोलकाता की प्रिया चटर्जी के लिए यह बेहद खास साबित हुआ। आईएससी 2018 की अंग्रेजी का पेपर रीचेक किए जाने के बाद बढ़े नंबरों के साथ ही प्रिया अब ऑल इंडिया रैंकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। चार विषयों में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ अब प्रिया के कुल 99.3 प्रतिशत अंक हो गए हैं। अंग्रेजी का पेपर रीचेक होने के बाद कोलकाता के बालीगंज निवासी प्रिया चटर्जी रे 99.3 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में अब 17 अन्य छात्रों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं। अमेरिका या सिंगापुर से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन करने की योजना बना रही है प्रिया को पहले अंग्रेजी में 91 अंक मिले थे लेकिन कॉपी रीचेक होने के बाद अब उनका अंक 97 हो गया है। पेपर रीचेक के नतीजों से खुश प्रिया ने कहा 14 मई को जब आईएससी के रिजल्ट्स आए थे तब मुझे बहुत खुशी हुई थी क्योंकि मुझे तीन विषयों इतिहास, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में 100 में से 100 अंक मिले थे लेकिन अंग्रेजी में मैंने उम्मीद से कम स्कोर किया था। मुझे 91 अंक ही मिले थे जबकि मेरे स्कूल के अन्य छात्रों को 96 अंक तक मिले थे उन्होंने कहा स्कूलिंग के दौरान मेरा अकैडमी रेकॉर्ड अच्छा रहा है और आईसीएसई के दौरान भी मैंने अंग्रेजी में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए थे इसलिए मुझे लगा कि आईएससी में भी मेरे नंबर अधिक होने चाहिए। प्रिया कहती हैं हालांकि मुझे पता था कि मेरे अंक नीचे जा सकते हैं, फिर भी मैंने यह फैसला लिया जिसमें मेरे माता-पिता ने भी समर्थन दिया मैं इतनी चिंतित थी कि हर हफ्ते काउंसिल को फोन कर पूछती थी कि पेपर रीचेक कब तक पूरा होगा। ग्रैजुएशन के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों के अलावा प्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय और सेंट जेवियर्स, कोलकाता के कॉलेजों में भी आवेदन किया है। प्रिया (18) को उम्मीद थी कि उनके अंग्रेजी के स्कोर में दो अंकों की बढ़ोतरी होगी जिससे वह अपने स्कूल की टॉपर बन जाएंगी। प्रिया ने कहा, मैंने कभी इतनी बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं की थी। इन 6 अंकों से मेरा कुल स्कोर 1.5 प्रतिशत बढ़ा गया है और इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *