रायपुर, महावीर प्रसाद : मयूर पब्लिक माध्यमिक विद्यालय, रायपुर में 14 मई से चल रहा समर कैंप का आज 9 जून 2018 को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। इस कैंप में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ जिसमें कम्प्यूटर क्लास, डांस क्लास, करसिव राइटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट और रीडिंग राइटिंग की गतिविधियां शामिल थी। इस कार्यक्रम का समापन संस्था प्रधान श्रीमती रेणु गर्ग के द्वारा सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर हुआ। इस मौके पर समस्त विद्यालय स्टाफ विजय यादव श्याम नामदेव धरमवीर सिंह पूनम हरचंदानी पायल सोनी मानशी सोनी व समस्त विद्यार्थी मौजूद थे।
रंगारंग कार्यक्रम के साथ 3RD समर कैंप 2018 का समापन
News Publisher