कोलकाता में फ्लाईओवर में फेरारी दुर्घटनाग्रस्त हो गया, व्यवसायी मर गया

News Publisher  

89089

कोलकाता, सौराव सराफ : पश्चिम बंगाल में तेज रफ्तार फरारी कार की टक्कर में कार चालक की मौत हो गई है। यह घटना हावड़ा में एनएच-6 पर डोम्जुर में हुआ जहां 3.13 करोड़ रुपए की फरारी कार की सड़क पर डिवाइडर टक्कर हो गई जिसकी वजह से कार ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब 43 वर्षीय शिबाजी रॉय अपने वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक ट्रक को ओवर टेक करने के लिए तेजी से कार को मोड़ा और वह अपना संतुलन खो बैठे। शिबाजी रॉय पश्चिम बंगाल की एमएल रॉय एंड सैनिटेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर थे। हादसे के वक्त वह फरारी कैलिफोर्निया टी चला रहा थे जोकि उनके एक दोस्त की थी। जानकारी के अनुसार शिबाजी ने अचानक ट्रक को बचाने के लिए एक तेज मोड़ लिया जिसकी वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि फरारी पकुरिया प्लाइओवर के पास लोहे की रेलिंग से कार टकरा गई जिसकी वजह से शिबाजी की छाती पर गंभीर चोट आई यहां तक कि कार के अंदर का एयर बैग भी उन्हें बचा नहीं सका। घटना के बाद मौके पर ही शिबाजी की मौत हो गई। हादसे के बाद तकरीबन एक घंटे तक उन्हें कार से बाहर नहीं निकाला जा सका। कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में दोपहर में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिबाजी उन सात कारों के काफिले का हिस्सा थे जोकि रविवार को सुबह एनएच-6 पर एक साथ घर जाने के लिए रवाना हुई थी। गुरप में कॉफी पीने के बाद वह जब वापस रवाना हुए तो सुबह तकरीबन 9;30 पर यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त कार में शिबाजी के दोस्त की 17 साल की बेटी आसना सुराना और एक अन्य व्यक्ति भी सवार था जिनकी हालत काफी गंभीर है और उनका सीएमआरआई अस्पताल ईलाज चल रहा है हालांकि शिबाजी का 17 साल का बेटा इस हादसे में बाल-बाल बच गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उससे पहले वह अपने पिता के साथ ही आगे बैठा था लेकिन बाद में वह दूसरी कार में बैठ गया और आसना फरारी की सवारी के लिए कार में बैठी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *