हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में लिए अहम फैसले

News Publisher  

अंबाला, रिन्कु : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक जिसमे लिए गए अहम फैसले: 1 नहीं बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु। 58 साल ही रहेगी रिटायरमेंट आयु। 2 सरकारी विभागाध्यक्षों का कार्यकाल भी तीन साल के लिए निर्धारित। 3 हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग का गठन। 4 हरियाणा सफाई कर्चमारी आयोग के गठन को मंजूरी। 5 एचएमटी पिंजौर की करीब 500 एकड़ जमीन एचएसआइआइडीसी खरीदेगी। 6 हरियाणा में नियमित होंगे अवैध कामर्शिलय भवन। दस साल की लगाई शर्त। इसी अवधि में करना होगा बायलाज-कोड का अनुपालन। 7 हरियाणा के विधायकों की बल्ले बल्ले। पैटी ग्रांट में पांच गुणा बढ़ोतरी। पहले तीन लाख मिलते थे। अब सीधे 15 लाख मिलेंगे। 8 राज्य की रिहायशी कालोनियों में कार्मशियल गतिविधियां चलाने को मिली मंजूरी। 9 शहरी कॉलोनियों में रखरखाव के नाम पर मनमर्जी पर रोक लगाई। प्लॉट और फ्लैट की ट्रांसफर फीस के नाम पर होने वाले खेल को बंद किया गया इसके लिए एकमुश्त दस हजार रुपये फीस निर्धारित की गई। 10 नई सोसायटी के रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के लिए मार्च 2019 तक का समय देने का फैसला लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *