जोधपुर, शाहरूख खान : जोधपुर के सरदारपुरा एरिया के बी रोड पर गुलाब हलवे के पास की 9 To 9 वाली पूरी बिल्डिंग करीब 11:30 बजे गिर गयी है उससे आस पास के घरों और दुकानदारो को नुकसान हुआ है और उसमें कुछ लोगो के भी फसे होने की आशंका बताई जा रही है। जेसीबी की सहायता से वहां के मलवे को हटाया जा रहा है और उसमें फंसे हुए लोगो को भी निकालने ओर उन्हें हॉस्पिटल पहुँचाने की पूरी पूरी कोशिश की जा रही है।
जोधपुर के सरदारपुरा एरिया में हुआ हादसा
News Publisher