अंबाला (बराडा), जयबीर सिंह : विद्यालय अध्यापक संघ (संबंधित सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्ज़ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया) के जिला प्रधान बृजमोहन, उप-प्रधान माला सिंह और जिला सचिव अशोक कुमार सैनी ने आज पंचकुला में कंप्यूटर अध्यापकों और लैब सहायकों पर फिर से हुए लाठीचार्ज और पानी की बौछारों के प्रयोग की कड़े शब्दों में निंदा की है| जिला सचिव अशोक कुमार सैनी ने कहा की यह सूबे की सरकार की वायदा खिलाफी का प्रमाण है कि सूबे के अनुबंधित अध्यापकों, कंप्यूटर अध्यापकों, लैब सहायकों, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित, आशा वर्कर्स, मिड डे मील वर्कर्स आदि को राम राज्य का दावा करने वाली और अपने किये वायदों से मुकरने वाली वर्तमान सरकार के खिलाफ बार-बार सड़कों पर आन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। वर्तमान सरकार का चाल चरित्र, शोषण कर्म पर और ढ़ोंग चरम पर आधारित है। उपरोक्त सभी कर्मचारियों के आंदोलनों के चलते सरकार पहले तो इनकी मांगें मानने का ढोंग करती है और फिर इनके साथ किये गये वायदों को अम्ल में नहीं लाती है। जिस कारण प्रदेश के कर्मचारी वर्ग को बार-बार आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है| जिला प्रधान बृजमोहन और जिला उप-प्रधान माला सिंह ने सरकार से अपील की हे कि सरकार जल्द इनसे किये गये वायदों पर खरा उतरे नहीं तो सर्वकर्मचारी संघ के नेतृत्व में एक बड़े और निर्णायक आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे| सूबे का कर्मचारी वर्ग अब इस झूठ का मुक़ाबला जबरदस्त आंदोलन से करेगा।
शोषण कर्म पर, ढ़ोंग चरम पर
News Publisher