जोधपुर, गजेन्द्र रांकावत : जोधपुर मे 21 मई से चल रही राकावत ब्राह्मण समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता मे दोनो सेमीफाइनल मेच खेले गये, जिसमे रायल क्लब ने खुडाला बालाजी क्लब को तथा पाली इलेवन को भाडु क्लब ने पराजित किया तथा इस क्रिकेट प्रतियोगिता मे समाज के कई युवाओं ने आगे बढ़ कर हिस्सा लिया तथा आज इस कार्यक्रम का आज समापन समारोह शाम 4 बजे होगा। इस दोरान सयोजक गोविन्द जी पेशवा व मुकेश जी शर्मा के अलावा पाली निवासी भरत जी पेशवा, राजुदास जी तथा फतेहराज जी व सुरेंद्र जी बागरेचा एवं कई कायकर्ता व समाज बंधु उपस्थित है।
रांकावत ब्राह्मण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 26 मई 2018
News Publisher